Last Updated: Friday, March 1, 2013, 14:07

नई दिल्ली : भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) फिल्म अभिनेता कमल हासन की शिकायत की जांच कर रहा है। हासन ने उनकी फिल्म ‘विश्वरूपम’ की रिलीज के मामले में तमिलनाडु थियेटर ओनर्स एसोसिएशन पर प्रतिस्पर्धा रोधी व्यवहार अपनाने का आरोप लगाया है।
सीसीआई के महानिदेशक इस मामले की जांच कर रहे हैं और अंतिम रिपोर्ट इस माह के अंत तक आने की उम्मीद है। सीसीआई ने कहा कि शुरुआती जांच में यह मामला बनता है और इसकी महानिदेशक से गहराई से जांच कराने की जरूरत है। सीसीआई के 16 जनवरी के दस्तावेज के मुताबिक, महानिदेशक को जांच का काम 60 दिन में पूरा करने का निर्देश दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 1, 2013, 14:07