Last Updated: Monday, January 28, 2013, 09:04

चेन्नई : कमल हासन की 95 करोड़ की लागत से बनी फिल्म `विश्वरूपम` के प्रदर्शन में देरी से उद्योग के विशेषज्ञों ने 30 करोड़ रुपये नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। कुछ समूहों द्वारा इस फिल्म को इस्लाम विरोधी करार दिए जाने के बाद फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है।
मुंबई आधारित वितरक और मल्टी मीडिया कंबाइन्स के राजेश थडानी ने बताया, "बड़े पैमाने पर प्रचारित `विश्वरूपम` जैसी फिल्म को 20 से 30 करोड़ रुपये नुकसान होने का अनुमान है। लेकिन यह फिल्म के भविष्य पर भी निर्भर करता है। यदि फिल्म में और देरी होती है तो घाटा संभवत: 30 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो सकता है।"
फिल्म पर प्रतिबंध के बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल के वितरकों और थिएटर मालिकों को अपना खर्च निकालने की चिंता सता रही है। कर्नाटक के वितरक गंगाराजू ने कहा कि जब एक स्टार की फिल्म पर प्रतिबंध लगता है तो भारी घाटा होता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 28, 2013, 09:04