Last Updated: Thursday, January 31, 2013, 21:05
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुंबई: निर्देशक और अभिनेता कमल हासन की फिल्म को विवाद की वजह से उनकी फिल्म `विश्वरूपम` को लगभग 60 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है। कमल हासन ने गुरुवार को एक अखबार के साथ बातचीत में कहा है कि विवाद की वजह से उन्हें 30 करोड़ से लेकर 60 करोड़ का नुकसान हुआ है। मुंबई में इस फिल्म के प्रीमियर के मौके पर उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि फिल्म पर लगी रोक 6 फरवरी को हट जाएगी।
गौरलतब है कि 95 करोड़ रुपये की लागत से बनी `विश्वरूपम` को तमिलनाडु में सरकार ने प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी जिससे फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। सरकार ने कुछ मुस्लिम संगठनों की आपत्ति के कारण यह कदम उठाया है। मुस्लिम संगठनों का आरोप है कि इसमें समुदाय को गलत नजरिए से पेश किया गया है।
First Published: Thursday, January 31, 2013, 21:05