Last Updated: Saturday, February 2, 2013, 14:24

चेन्नई : अभिनेता और फिल्मकार कमल हासन के उनकी फिल्म `विश्वरूपम` पर लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए शनिवार को मुस्लिम संगठनों के साथ होने वाली त्रिपक्षीय बैठक में हिस्सा लेने की सम्भावना है। हासन शनिवार शाम को इस त्रिपक्षीय बातचीत में हिस्सा लेंगे, जो कि पहले शुक्रवार को होने वाली थी लेकिन उनके मुम्बई में होने की वजह से बैठक स्थगित कर दी गई थी।
सरकारी सूत्र ने कहा, `मुस्लिम संगठन भी हासन के साथ औपचारिक बैठक करना चाहते हैे जिसमें सौहार्दपूर्ण समझौता होने की उम्मीद है।` मुस्लिम नेताओं ने तमिल फिल्मकार अमीर सुल्तान और कमल हासन की निर्माण कम्पनी `राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल` में उनके साझीदार और भाई चंद्र हासन से 31 जनवरी को मुलाकात की थी।
चंद्र ने गुरुवार को कहा, `हमने सरकार को पत्र भेजा है जिसमें `राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल` और 24 मुस्लिम संगठनों के नेताओं के बीच होने वाली बातचीत पर नजर रखने का अनुरोध किया गया है।` इससे पहले दोनों पक्षों के बीच तमिलनाडु के गृहसचिव की देखरेख में शुक्रवार को बातचीत हुई थी।
95 करोड़ रुपये की लागत में बनाई गई यह फिल्म वास्तव में 25 जनवरी को तमिल और तेलुगू भाषा में प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन इसके एक दिन पहले मुस्लिम संस्थाओं द्वारा इस समुदाय को गलत रूप में प्रस्तुत किए जाने की शिकायत किए जाने पर तमिलनाडु सरकार ने इस पर दो सप्ताह तक रोक लगा दी थी। `विश्वरूपम` के हिंदी संस्करण को पूरे भारत में शुक्रवार को प्रदर्शित किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 2, 2013, 14:24