‘वीना मलिक का जासूस होने से इनकार’ - Zee News हिंदी

‘वीना मलिक का जासूस होने से इनकार’

 

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को यहां की एक अदालत से कहा कि पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने इस बात से इनकार किया है कि वह अपने देश की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विस इंटेलीजेंस (आईएसआई) के लिए जासूस के तौर पर कार्य कर रही हैं।

 

पुलिस ने यह बयान तब दिया, जब अदालत ने एक शिकायत पर उसे कार्रवाई रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया। शिकायत में वीना मलिक पर भारत में जासूसी करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई है। महानगर दंडाधिकारी पूर्वा सरीन ने पुलिस की रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए इस मामले पर बहस की तारीख दो मार्च तय कर दी।

 

दक्षिणी दिल्ली के जामिया नगर में स्थित एक मस्जिद के इमाम महीदुल हसन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि एक पत्रिका के मुखपृष्ठ पर अपने बदन पर 'आईएसआई' लिखा टैटू वाली तस्वीर छपने के बाद से वीना आईएसआई के लिए काम कर रही है। हसन के अधिवक्ता ने अदालत से मुम्बई में रह रही पाकिस्तानी अभिनेत्री के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की अपील की।

 

शिकायत में कहा गया है कि वीना के बदन पर बना टैटू इस बात का संकेत है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी कर रही है। इस मामले की जांच होनी चाहिए। उधर, वीना का दावा है कि पत्रिका के मुखपृष्ठ पर छपी उनकी तस्वीर के साथ तकनीकी रूप से छेड़छाड़ की गई है। शिकायत में पत्रिका के नाम का जिक्र भी किया गया है और इस मामले में पत्रिका के मालिक को वादी बनाया गया है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 14, 2012, 21:24

comments powered by Disqus