वीना मलिक के खिलाफ फतवा जारी - Zee News हिंदी

वीना मलिक के खिलाफ फतवा जारी

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

मुंबई: पाकिस्तानी मॉडल और अदाकारा अभिनेत्री वीना मलिक के रियलिटी शो में स्वयंवर रचाने के मामले में कोटा के मुफ्ती शमीम अशरफ ने फतवा जारी किया है।

 

फतवे में अभिनेत्री वीना मलिक को चेतावनी दी है कि वो इस्लाम की रीति के खिलाफ ऐसा कोई भी काम ना करे, वरना उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। वीना मलिक के एक पत्रिका में छपी अश्लील फोटो की प्रतियां जलाकर शहर के मुस्लिम युवकों ने विरोध भी जताया है।

 

कोटा के युवक और स्क्रिप्ट राइटर गौरव तिवारी की पहल पर मुफ्ती ने यह फतवा जारी किया। विज्ञान नगर दारूल उलूम रजाए मुस्तफा के मुफ्ती शमीम अशरफ ने फतवा जारी कर कहा कि पाकिस्तान मूल की वीना मलिक का यह कृत्य इस्लाम के विरुद्ध है।

 

फतवा के जरिए यह चेतावनी दी गई है कि अभिनेत्री वाना मलिक ने जल्द ही अपने इस्लाम विरोधी घिनौने कृत्य से तौबा नहीं की तो जल्द ही देश के सभी मुफ्ती इस मामले में विचार कर अपना फैसला देंगे। उन्होंने बताया कि समाज में पनप रही बुराइयों को रोकाने और पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव से नई पीढ़ी को बचाने के लिए यह कदम उठाया है। इस्लाम इसे बिल्कुल स्वीकार नहीं करता।

First Published: Thursday, December 22, 2011, 10:13

comments powered by Disqus