Last Updated: Saturday, June 22, 2013, 13:41

कोच्चि : चार मंजिला इमारत की अपनी बालकॉनी से कथित तौर पर नीचे गिर जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गयी मलयालम अभिनेत्री स्वर्णा थॉमस की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनका इलाज एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है।
अस्पताल के सूत्रों ने आज बताया कि उसे गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है। वह बेहोश और वेंटिलेटर पर हैं। स्वर्णा बुधवार की रात को बालकॉनी से गिर गयी थी और वह न्यूरो आईसीयू में भर्ती हैं। विभिन्न टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित होने वाले कुछ डांस रियल्टी कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद स्वर्णा को प्रसिद्धि मिली थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 22, 2013, 13:41