Last Updated: Friday, February 22, 2013, 18:39

लॉस एंजलिस : मशहूर अदाकारा एंजलीना जोली ने इस ‘वेलेंटाइन डे’ के मौके पर ब्रैड पिट को कथित तौर पर कुछ आकर्षक युवतियों की तस्वीरों वाली एक पुस्तक तोहफे के रूप में दिया।
नेशनल इनक्वायर की खबर के मुताबिक ‘सुसाइड गर्ल्स : हार्ड गर्ल्स, सॉफ्ट लाइट’ नाम की इस पुस्तक में बहुत छोटे कपड़ों वाली बालाओं की तस्वीरें हैं जिनके जिस्म पर ‘टैटू’ बने हुए हैं।’ एक भेदिया ने बताया कि अदाकारा ने पिट को यही पुस्तक भेंट की क्योंकि इसमें मौजूद लड़कियों की तस्वीरों ने उन्हें अपनी जवानी के दिनों की यादें ताजा कर दी। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 22, 2013, 18:39