Last Updated: Thursday, December 1, 2011, 12:36
लॉस एंजिलिस : इस बार के ग्रैमी पुरस्कारों में सबकी आंखें रैपर केन वेस्ट और सोल स्टार एडेल पर टिकी होंगी क्योंकि दोनों क्रमश: सात और छह श्रेणियों में नामांकित हुए हैं। इस साल सबसे ज्यादा श्रेणियों में वेस्ट का नामांकन हुआ है। उनका गाना ‘ऑल ऑफ द लाइट्स’ ‘सांग ऑफ द ईयर’ और ‘बेस्ट रैप सांग’ की श्रेणी में नामांकित हुआ है। हिप-हॉप गायक जे.जेड का एलबम ‘वाच द थ्रोन’ और वेस्ट का एलबम ‘माई ब्यूटीफुल डार्क
ट्विस्टेड फैटसी’ ‘बेस्ट रैप’ एलबम की श्रेणी में नामांकित हुए हैं।
गायिका एडेल ग्रैमी पुरस्कारों की छह श्रेणियों में नामांकित हुई हैं। उनका प्रोजेक्ट ‘21’ इस साल ‘रेकार्ड ऑफ द ईयर’ और ‘एलबम ऑफ द ईयर’ के लिए नामांकित हुआ है जबकि ‘रोलिंग इन द डीप’ ‘सांग ऑफ द ईयर’ श्रेणी में नामांकित हुए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 1, 2011, 18:06