वेस्ट के बच्चे की मां बनने वाली हैं किम -CONFIRMED: Kim Kardashian is pregnant

वेस्ट के बच्चे की मां बनने वाली हैं किम

वेस्ट के बच्चे की मां बनने वाली हैं किम लॉस एंजिलिस : रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दाशियां अपने प्रेमी रैपर कान्या वेस्ट से पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं।

वेस्ट ने पिछली शाम को अटलांटिक सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में इस बात की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मेरे बच्चे और उसकी मां के लिए संगीत और शोर को बंद करें। किम की बहन कोहली ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। इस ट्विट पर कई प्रशंसकों ने इस जोड़े को बधाई दी।

ट्विटर पर लिखा गया कि किम इस बात को परिवार के लोगों से छुपाए रखना अब बहुत मुश्किल हो गया है। विशेषकर जब आप उमंग और उत्साह में हों। प्यार ही सबकुछ है। उनकी मां क्रिस जेनर ने ट्विट किया, ‘‘ओह बेबी बेबी बेबी।

किम और कान्या अप्रैल 2012 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वर्ष 2011 में शादी के केवल 72 दिनों में उनका उनके दूसरे पति हम्फ्रीज से अलगाव हो गया था। हालांकि इनके तलाक की कानूनी प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है, अगली सुनवाई 15 फरवरी को होने वाली है और इसी कारण कानूनी रूप से किम अभी भी हम्फ्रीज की ही पत्नी हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 31, 2012, 13:34

comments powered by Disqus