व्हिटनी के कमरे से मिला संदिग्ध पाउडर - Zee News हिंदी

व्हिटनी के कमरे से मिला संदिग्ध पाउडर

लॉस एंजिलिस: जांचकर्ताओं को उस होटल के कमरे से सफेद रंग के संदिग्ध पाउडर के अंश मिले हैं जहां व्हिटनी ह्यूस्टन की मौत हुई थी ।

 

पोस्टमार्टम की अंतिम रिपोर्ट के अनुसार ह्यूस्टन की मौत मादक पदाथरें के अधिक सेवन के कारण ही हुई थी ।

 

रिपोर्ट के अनुसार जिस समय ह्यूस्टन की मौत हुई, उस समय उसके पूरे शरीर में कोकीन के अंश मौजूद थे ।
जांचकर्ताओं को होटल के बाथरूम में एक सफेद कागज और एक चम्मच भी मिली जिस पर सफेद रंग का पदार्थ लगा था ।

 

हालांकि , रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं है कि यह सफेद पदार्थ कोकीन ही था । रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि ह्यूस्टन के हृदय और अन्य अंगों में भी मादक पदार्थ के अवशेष मौजूद थे । बेवर्ली हिल्स पुलिस के लेफ्टिनेंट मार्क रोसेन ने कहा कि उनकी जांच अभी जारी है और वह रिपोर्ट पर टिप्पणी नहीं कर सकते ।

 

इस ग्रैमी पुरस्कार विजेता गायिका की मौत 11 फरवरी को हुई थी। ह्यूस्टन का शव होटल के बाथरूम में पड़ा मिला था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 5, 2012, 11:24

comments powered by Disqus