Last Updated: Wednesday, May 9, 2012, 17:12
न्यूयॉर्क : पॉप स्टार शकीरा और कॉन्सर्ट प्रमोटर लाइव नेशन कथित तौर पर सोनी के साथ 6 करोड़ डॉलर का समझौता करने के करीब हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार 35 वर्षीया कोलंबियाई सुंदरी मैडोना और जे-जेड समेत उन चंद सितारों में से एक हैं जिन्होंने लाइव नेशन के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के लिए हाल में अपनी रिकार्ड कंपनी का साथ छोड़ दिया है।
‘हिप्स डोंट लाई’ स्टार शकीरा और कंसर्ट प्रमोटर लाइव नेशन अगर तीन एलबम के लिए सोनी के साथ अनुबंध करते हैं तो संगीत उद्योग में वह सर्वाधिक कमाई करने वाले सितारों में से एक बनी रहेंगी।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 9, 2012, 22:42