Last Updated: Saturday, December 8, 2012, 14:23

लंदन: कोलंबियाई पॉप स्टार शकीरा और उनके फुटबॉल खिलाड़ी प्रेमी गेरार्ड पिक ने अपने अजन्मे बच्चे की तस्वीर सार्वजनिक कर दी है। उन्होंने पेट में पल रहे अपने बेटे की अल्ट्रासाउंट तस्वीर ऑनलाइन पोस्ट कर दी है।
‘हिप्स डोन्ट लाई’ गीत की गायिका 35 वर्षीय शकीरा ने गत सितंबर महीने में बताया था कि वह मां बनने वाली हैं। तब से शकीरा अपने गर्भावस्था से जुड़ी तमाम जानकारियां लगातार अपने प्रशंसकों को देती आयी हैं।
डेली स्टार की खबर के अनुसार शकीरा के प्रेमी, पिक ने अपने इस बच्चे की तस्वीर अपलोड की है और तस्वीर के साथ दिए गए कैप्शन में लिखा है, ‘उसकी पहली तस्वीर, हम उत्साहित हैं। वह प्यारा है। शकीरा और पिक के बीच पिछले एक साल से प्रेम संबंध चल रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 8, 2012, 14:23