शकीरा के बेटे की पहली तस्वीर जारी

शकीरा के बेटे की पहली तस्वीर जारी

शकीरा के बेटे की पहली तस्वीर जारीमेड्रिड: कोलंबियाई गायिका शकीरा ने सोमवार को अपने बेटे की पहली तस्वीर यूनिसेफ की वेबसाइट के माध्यम से सार्वजनिक की। तस्वीर में बच्चा अपने पिता सॉकर खिलाड़ी गेराल्ड पीक के साथ है। शकीरा ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर दो पेजों की जानकारी दी। इनमें से एक पेज पर उनके बेटे की पहली तस्वीर है और दूसरे के जरिए गरीब बच्चों की मदद की जा सकती है।

तस्वीर में बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी गेराल्ड पीक अपने बेटे मिलान को गोद में लिए हुए हैं। शकीरा और गेराल्ड ने बेसहारा बच्चों के लिए सहायता राशि एकत्र करने के उद्देश्य से यूनिसेफ के साथ मिलकर `बेबी शॉवर` परियोजना शुरू की है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 5, 2013, 12:31

comments powered by Disqus