Last Updated: Wednesday, July 11, 2012, 13:06
मुंबई : प्रख्यात अभिनेता और पूर्व भाजपा मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा बुधवार को नौंवें दिन भी अस्पताल में है जहां उनकी हालत स्थिर है। अभिनेता से राजनेता बने 66 वर्षीय शत्रुघ्न सिन्हा को घर में दो जुलाई को पेंट कराये जाने के दौरान सांस लेने में दिक्कत के बाद यहां कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
कोकिलाबेन अस्पताल के सीओओ डाक्टर राम नारायण ने कहा कि सिन्हा को सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह अब भी अस्पताल में हैं और उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने बताया कि अभिनेता को अगले कुछ दिनों तक अस्पताल में निगरानी में रखा जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 11, 2012, 13:06