शत्रुघ्न सिन्हा को एक महीने बाद अस्पताल से मिली छुट्टी

शत्रुघ्न सिन्हा को एक महीने बाद अस्पताल से मिली छुट्टी

शत्रुघ्न सिन्हा को एक महीने बाद अस्पताल से मिली छुट्टीमुंबई : कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में एक महीने भर्ती रहने के बाद अभिनेता और भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा को आज यहां अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और उनकी पत्नी पूनम उन्हें घर ले गई । 66 वर्षीय अभिनेता से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा को दो जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था । उन्हें घर पर पेंटिंग के दौरान सांस लेने में दिक्कत हुई थी ।

सिन्हा की 16 जुलाई को बाई पास सर्जरी की गई थी और उन्हें एक या दो दिन आईसीयू में रखा गया था । कोकिलाबेन अस्पताल के सीओओ डाक्टर राम नारायण ने कहा, वह पूरी तरह से ठीक हैं । उन्हें आज शाम साढ़े सात बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई । उन्हें सर्जरी के 10 से 12 दिन बाद ही छुट्टी दिया जाना था लेकिन सिन्हा ने अस्पताल में रहने का विकल्प चुना था । (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 12, 2012, 22:40

comments powered by Disqus