Last Updated: Thursday, February 2, 2012, 10:21
लंदन : हॉलीवुड की दिलकश अदाकारा डेमी मूर अपनी निजी परेशानियों के सार्वजनिक हो जाने के कारण शर्मिंदगी महसूस कर रही हैं।
कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, नवंबर महीने में अपने पति एश्टन कुचर से अलग हो चुकीं 49 वर्षीय अभिनेत्री मूर इन अफवाहों से बहुत व्यथित हो गई थीं कि उन्होंने अपने पति के साथ धोखा किया है। अवसादग्रस्त मूर को पिछले सप्ताह अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
एक सू़त्र ने बताया कि डेमी मूर के लिए यह बहुत पीड़ादायी था क्योंकि वह जीवन में निजता को पसंद करती हैं। वह खुद को बहुत शर्मिंदा महसूस कर रही हैं। उनका मानना है कि जीवन की मुश्किलें वास्तव में ईश्वर का उपहार होती हैं जिनसे व्यक्ति सबक ले कर आगे बढ़ सकता है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 2, 2012, 15:51