Last Updated: Friday, September 30, 2011, 10:37
मुंबई. अपनी शादी की खबरों और अफवाहों के बीच बॉलीवुड की ग्लैमर गर्ल बिपाशा बसु ने स्पष्ट किया है कि वो फिलहाल शादी नहीं कर रहीं हैं. इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिए दी.
पिछले एक साल से जॉन अब्राहम से हुए ब्रेकअप के बाद वो अकेली हैं. खबर तो यह भी आई कि वो रोहन सिप्पी की फिल्म दम मारो दम के जरिए बॉलीवुड में दस्तक देने वाले दक्षिण के राणा डुगबती के साथ शादी करने जा रही हैं. उनके अफेयर की चर्चाएं भी खूब उड़ी. मगर बिपाशा ने खुद सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा है कि वो अभी सिंगल हैं.
यानी बिपाशा बसु के दिवानों के लिए यह राहत की खबर है. फिलहाल किसी से उनकी अफेयर की तैयारी भी नहीं है. उनका कहना है कि उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. असल में जब से बिपाशा और जॉन अब्राहम अगल हुए हैं तभी से यह चर्चा गरम है कि आखिर बिपाशा ने किसके लिए जॉन को छोड़ा है.
First Published: Friday, September 30, 2011, 16:13