शादी एक निजी मामला है: कैटरीना

शादी एक निजी मामला है: कैटरीना

शादी एक निजी मामला है: कैटरीनाज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: दिल्ली में DCW फैशन वीक में ग्लैमर का खूब तड़का लगा जहां बॉलीवुड का स्टाइल और ग्लैमर खूब नजर आया। इस फैशन वीक में शनिवार को कैटरीना आई और छा गई। कैटरीना कैफ फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए दुल्हन के लिबास में रैंप पर चली। पोशाक की खूबसूरती को कैटरीना के हुस्न ने और चार चांद लगा दिए।

कैटरीना को ब्राइडल बियर के पोशाकों को पहनकर कैटवाक करने में खूब मजा आया। लेकिन जब लोगों ने उनसे शादी के बारे में पूछ लिया तब मजा किरकिरा हो ता नजर आया।

कैटरीना शादी के बारे में बात करने के मूड में बिल्कुल नजर नहीं आई। जब कैटरीना से यह पूछा गया कि क्या वह असल जीवन में भी सलमान खान से यह सवाल करेंगी या फिर वह शादी क्यों नहीं करते। तो कैटरीना ने जवाब दिया कि मैं समझती हूं कि शादी के बारे में पूछना एक बहुत निजी प्रश्न है।

अगर लोग लगातार यह सवाल पूछते हैं, तो स्थिति थो़डी असहज हो जाती है। जाहिर सी बात है कि कैटरीन को यह अच्छा नहीं लगता कि कोई उनसे शादी के बारे में पूछे।


First Published: Tuesday, August 14, 2012, 11:12

comments powered by Disqus