शादी के बाद बेहद खुश हैं करीना कपूर -Kareena Kapoor happier after marriage

शादी के बाद बेहद खुश हैं करीना कपूर

शादी के बाद बेहद खुश हैं करीना कपूर मुम्बई: फिल्म निर्देशक एवं नृत्य निर्देशक फराह खान का मानना है कि करीना कपूर शादी के बाद और भी ज्यादा प्रसन्न नजर आ रही हैं। फराह ने `दबंग 2` में करीना पर फिल्माए गए गाने `फेविकोल से` का नृत्य निर्देशन किया है। फराह एवं करीना इससे पहले भी कई बार एक साथ काम कर चुकी हैं। लेकिन फराह का मानना है कि दोनों के सम्बंध इस गाने की शूटिंग के बाद से और भी मजबूत हुए हैं।

फराह मंगलवार को एक टीवी चैनल की शुरुआत के अवसर पर कहा कि करीना के साथ मेरे सम्बंध इस गाने के बाद और भी अच्छे हो गए हैं। वह शादी के बाद बहुत प्रसन्न दिख रही हैं।

फराह के अनुसार शूटिंग के दौरान करीना एवं सलमान का रवैया बेहद सहयोगात्मक रहा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 11, 2012, 19:18

comments powered by Disqus