शादी के बारे में सोचने का टाइम नहीं: करीना

शादी के बारे में सोचने का टाइम नहीं: करीना

शादी के बारे में सोचने का टाइम नहीं: करीना मुंबई : अभिनेत्री करीना कपूर से जब उनकी शादी की तारीख के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वह अपनी आगामी फिल्म ‘हीरोइन’ के प्रचार में बहुत व्यस्त हैं।

उन्होंने कहा कि अभी केवल एक तारीख तय है, आप सभी के साथ, 21 सितंबर को सिनेमाघर में, जो मेरा जन्मदिन भी है। अभी केवल एक तारीख तय है।’ उन्होंने कहा कि वह 21 सितंबर को रिलीज होने वाली उनकी आगामी फिल्म ‘हीरोइन’ के प्रचार में व्यस्त हैं।

करीना ने कहा कि हम आपकी तरह इन विषयों को महत्व नहीं देते। फिलहाल समय नहीं है, क्योंकि हम लोग ‘हीरोइन’ के प्रचार में व्यस्त हैं। कई कार्यक्रम होने वाले हैं, जैसे ‘हीरोइन’ से संबंधित साक्षात्कार लगभग हर दिन होने हैं। इसलिए इसके बारे में सोचने का समय नहीं है।’’ सैफ अली खान और करीना शादी के बारे में लगातार चुप्पी साधे हुए हैं लेकिन सैफ की मां शर्मीला टैगोर ने संकेत दिये हैं कि शादी समारोह अक्तूबर में होगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 7, 2012, 23:11

comments powered by Disqus