Last Updated: Sunday, February 24, 2013, 16:06

लॉस एंजिलिस : अभिनेता लियाम हेम्सवर्थ से नाता जोड़ने वाली गायिका-अदाकारा मिली साइरस का मानना है कि शादी के समय उनके पास 30 ड्रेस होंगे। ‘पीपुल मैग्जीन’ के मुताबिक, उस दिन को साइरस कुछ खास बनाना चाहती हैं। इसके लिए वह एक नहीं बल्कि कई डिजाइनरों के परिधानों को आजमा सकती हैं।
साइरस ने कहा, ‘डिजाइनर मारचेसा ने बिल्कुल खास ड्रेस तैयार किया है। निश्चित तौर पर वह हमारे विकल्पों में है लेकिन हमारे पास कुछ और भी ड्रेस हैं। यानी शादी के लिए कुल 30 ड्रेस।’ सही ड्रेस चुनने में भले ही उन्हें अभी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा हो लेकिन साइरस ने कहा कि शादी की योजनाओं को लेकर वह जरा भी चिंतित नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 24, 2013, 16:06