Last Updated: Thursday, August 23, 2012, 16:49

लंदन: हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज, केटी होम्स के साथ अपनी शादी टूटने के बाद से दुखी हैं और गम के मारे उन्होंने खुद को काम में अत्यधिक व्यस्त कर लिया है। तनाव और लगातार काम करने की वजह से तलाक के बाद से उनका वजन 14 पौंड कम हो गया है।
डेली मेल की खबर के अनुसार होम्स ने जून में क्रूज से तलाक और बेटी सूरी के संरक्षण की अर्जी दायर कर सबको चौंका दिया था। क्रूज ने स्वीकार किया था कि वह होम्स के निर्णय से बहुत दुखी हुए, लेकिन क्रूज इससे सही तरह से जूझते दिखे और अपनी नयी फिल्म ‘ओबलिवियन’ की शूटिंग में लग गए।
लेकिन पिछले महीने ली गयी क्रूज की तस्वीरें देखकर लग रहा है कि शादी टूटने का उनके स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ा है। एक सूत्र ने कहा, ‘‘क्रूज सामान्य रूप से ज्यादा काम कर रहे हैं और लगता है कि वह ठीक से खाना पीना भी नहीं ले रहे। वह बहुत दुबले हो गए हैं।’’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 23, 2012, 12:01