Last Updated: Thursday, February 16, 2012, 07:33
मुंबई: रितेश देखमुख और जेनेलिया डिसूजा की आगामी रोमांटिक फिल्म ‘तेरे नाल लव हो गया’ का अंत उनकी शादी से प्रेरित है।
दोनों तीन फरवरी को विवाह बंधन में बंधे। उन्होंने अपने आठ साल के संबंधों के बाद महाराष्ट्रीय रिवाजों के साथ ही ईसाई रिवाजों के अनुसार शादी की।
इस फिल्म के साथ ही रितेश और जेनेलिया करीब सात साल के अंतराल के बाद बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे।
प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने कहा, ‘यह एक रोमांटिक कॉमेडी है, एक लड़के तथा लड़की के बीच प्यार में आप अंतत: विवाह के अलावा और किसी चीज की उम्मीद रखते है लेकिन मुझे विश्वास है कि दर्शकों को पर्दे की इस शादी में मजा आएगा।’ फिल्म 24 फरवरी को रिलीज होने वाली है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 16, 2012, 13:03