Last Updated: Tuesday, June 12, 2012, 18:59
मुम्बई : `जिस्म-2` नाम की सिक्वल फिल्म के सह-निर्माता डीनो मोरिया का कहना है कि उनके लिए यह फिल्म एक शानदार अनुभव की तरह रही।
मोरिया ने ट्वीट किया है, जिस्म-2 में काम करना बेहद अच्छा अनुभव रहा है। इस दौरान पूजा भट्ट से काफी कुछ सीखने को मिला। यह काफी थकाने वाला काम रहा है, लेकिन इसमें भी मजा आया।
जिस्म-2 में सन्नी लियोन, रणदीप हुड्डा और अरुणोदय सिंह ने काम किया है। यह फिल्म 2003 में प्रदर्शित `जिस्म` का सिक्वल है, जिसमें जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु ने काम किया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 12, 2012, 18:59