Last Updated: Saturday, May 11, 2013, 10:56

लखनऊ : प्रख्यात शास्त्रीय गायिका और `ठुमरी` गायन शैली की विशेषज्ञ गिरजा देवी को वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह 85 साल की हैं और कुछ समय से पेट दर्द की बीमारी से पीड़ित हैं। उनके परिजनों ने शनिवार को यह जानकारी दी। शुक्रवार की शाम वाराणसी के संजय नगर स्थित आवास पर गिरजा देवी को उल्टियां आनी शुरू हुईं, जिसके बाद उन्हें बनारस हिन्दु विश्वविद्यालय (बीएचयू) के सर सुन्दरलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।
देवी के परिजनों ने बताया कि उन्होंने पेट में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने उनके पित्ताशय में संक्रमण होने की आशंका जाहिर की और पेट की बीमारी से सम्बंधित कुछ जांचें कराने की सलाह दी। डॉक्टरों के मुताबिक गिरजा देवी खतरे से बाहर हैं और उल्टियां कम होने के बाद उनके पित्ताशय का ऑपरेशन किया जाएगा।
`ठुमरी की मलिका` कही जाने वाली गिरजा देवी के शिष्य और उनके प्रशंसक उनसे मिलन के लिए अस्पताल के बाहर जमा हैं। भारतीय शास्त्रीय संगीत के ठुमरी गायन के उत्थान और संरक्षण का श्रेय शास्त्रीय संगीत के बनारस घराने से ताल्लुक रखने वाली गिरजा देवी को जाता है। इसके अलावा उन्हें कजरी और चैती गायन शैलियों में भी महारत हासिल है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 11, 2013, 10:56