शाहरुख और फराह के पति शिरीष में सुलह - Zee News हिंदी

शाहरुख और फराह के पति शिरीष में सुलह




मुंबई : कोरियोग्राफर-फिल्म निर्देशक फराह खान और उनके पति शिरीष कुंदर मंगलवार को शाहरुख खान के घर पहुंचे और संजय दत्त की पार्टी में हुए विवाद को सुलझाने का दावा किया।

 

कुंदर गलतफहमी को दूर करने के मकसद से अपनी पत्नी फराह, साले साजिद खान और फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला के साथ शाहरुख के घन मन्नत पहुंचे। इससे पहले उन्होंने कहा था कि रविवार रात हुई पार्टी में शाहरुख ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था।

 

कुंदर ने मन्नत में शाहरुख से मुलाकात के बाद कहा, आज हम उनके घर पर मिले। साजिद खान, साजिद नाडियाडवाला, फराह खान, गौरी और शाहरुख, हम सब एक साथ थे। हमने मसले को सुलझा लिया। जो कुछ हुआ हमें उस पर खेद है। उन्होंने कहा,  अब कोई झगड़ा नहीं है। कुछ गलतफहमी थी। हम फिर से दोस्त हैं। सब चीजें सुलझा ली हैं। कई बार ये चीजें संबंधों को और मजबूत करती हैं। कुंदर का दावा है कि मुलाकात के बाद शाहरुख और फराह की दोस्ती भी फिर से मजबूत हो गयी है जिसमें कुछ साल पहले खटास आ गयी थी।

 

उन्होंने कहा, करीबी दोस्तों की मदद से हमने कुछ समय साथ बिताया। हमारा रिश्ता पहले से मजबूत है। फराह और शाहरुख भी फिर से दोस्त बन गये हैं। फराह ने कहा, कल से जो हो रहा था बहुत बुरा था। कई तरह की खबरें और अफवाहें थीं जिनसे निपटना था। मुझे खुशी है कि साजिद नाडियाडवाला और साजिद खान ने पहल की और हम सब मिले। मुझे लगता है कि शाहरुख इसे लेकर दुखी था। हर परिवार में झगड़े होते है। आपको उन्हें सुलझाना होता है।

 

फराह ने कहा कि उन्होंने शाहरुख के घर पर साढ़े तीन घंटे साथ बिताये। उन्होंने कहा, यह अच्छा घटनाक्रम नहीं था। शाहरुख मेरी शादी के प्रमाणपत्र में गवाह हैं। इसलिए हमारे बीच ऐसा नहीं हो सकता। हमने बहुत निजी बातचीत की। हम साढ़े तीन घंटे साथ रहे। हम रोये, हंसे और मजाक किया। घटना रविवार की रात की है जब अग्निपथ की कामयाबी पर संजय दत्त की पार्टी में शाहरुख ने खबरों के मुताबिक कुंदर से हाथापाई की।
पार्टी के घटनाक्रम पर चुप रहे शाहरुख ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखे संदेश में इस तरह का संकेत दिया था कि उनका नाम पूरे मामले में अनावश्यक तरीके से खींचा जा रहा है।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 31, 2012, 22:39

comments powered by Disqus