Last Updated: Sunday, July 28, 2013, 17:39

कोलकाता : बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने कोलकाता में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की बढ़ती वारदातों पर इस शहर का बचाव किया है। शाहरुख ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर केवल कोलकाता ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया चिंतित है।
अपने पसंदीदा शहर कोलकाता पहुंचे राज्य के ब्रॉन्ड अम्बैसडर शाहरुख ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा वैश्विक चिंता का विषय है। उन्होंने कहा, ‘यह बहुत ही व्यक्तिगत सवाल है। व्यवस्था पर दोषारोपण करना सबसे आसान है, इसलिए आप एक शहर को दोषी नहीं ठहरा सकते। जहां तक महिलाओं की सुरक्षा का सवाल है तो पूरा देश यहां तक कि पूरी दुनिया इसके लिए चिंतित है।’
अभिनेता ने कहा कि महिलाओं के साथ सम्मान के साथ बर्ताव करने के लिए बच्चों को बताए जाने की जरूरत है।
अपनी आगामी फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के प्रमोशन के समय मीडियाकर्मियों से बातचीत में शाहरुख ने कहा, ‘महिलाओं के साथ बदसलूकी होने पर हम इसे दुखद बताकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। हम बड़े लोगों को इस सोच को बदलने की शुरुआत अपने घर से करनी होगी।’
उन्होंने कहा, ‘बच्चों को भद्र बनने और दूसरों को सम्मान देने की सीख बचपन से देनी होगी। इसलिए, मैंने यह काम करना शुरू किया है।’
खान ने कहा, ‘मैं जब अपने बेटे से महिलाओं के बारे में बात करता हूं तो मैं उसके साथ महिला-मित्रों के बारे में बात नहीं करता। मैं उससे कहता हूं वह किसी लड़की का दिल न तोड़े, लड़कियों के साथ सज्जनता के साथ बर्ताव करे। वह यदि किसी महिला पर अत्याचार होते देखता है तो उसे अपने माता-पिता से कभी माफी नहीं मिलेगी।’
शाहरुख की नई फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ नौ अगस्त को रिलीज होने जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 28, 2013, 15:18