शाहरुख खान का 'बिग बॉस' पर स्वागत है : सलमान खान-Shah Rukh Khan welcome to promote film on `Bigg Boss`: Salman Khan

शाहरुख खान का 'बिग बॉस' पर स्वागत है : सलमान खान

शाहरुख खान का 'बिग बॉस' पर स्वागत है : सलमान खानज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: बॉलीवुड अदाकार सलमान खान और शाहरूख खान के बीच दूरियां कम होती नजर आ रही है। सलमान खान ने कहा है कि अगर शाहरूख चाहे तो बिग बॉस के शो में आकर अपनी फिल्मों को प्रमोट कर सकते हैं।

सलमान ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बेशक शाहरूक बिग बॉस में आकर अपनी फिल्मों को प्रमोट कर सकते हैं। अगर उन्हें अपनी अगली फिल्म का प्रमोशन करना हैं तो वह यहां आकर अपनी फिल्म का प्रमोशन कर सकते हैं। सलमान बिग बॉस सीजन-7 के लॉन्चिंग के मौके पर यह बोल रहे थे।

इस साल ईद से पहले पर एक इफ्तार पार्टी के दौरान दोनों जिस तरह से गले मिले थे उससे इस बात के कयास लगाए जा रहे है कि दोनों के बीच दूरियां पहले के मुकाबले कम हो गई है। सलमान रियलिटी शो बिग बॉस को चौथी बार होस्ट कर रहे हैं। शो का प्रसारण 15 सितंबर से शुरू होगा।

First Published: Thursday, September 12, 2013, 09:58

comments powered by Disqus