Last Updated: Monday, November 5, 2012, 18:10

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ फिल्म में देवी ‘राधा’ को अशलीलतापूर्वक पेश किए जाने पर शाहरुख खान, उनकी पत्नी गौरी खान, निर्देशक करण जौहर और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराए जाने का आज निर्देश दिया।
अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा द्वारा इस मामले में दायर किए गए एक परिवाद पत्र की मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एस पी सिंह ने शाहरुख खान, उनकी पत्नी गौरी खान, फिल्म के निर्देशक करण जौहर और अन्य के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने और मामले की छानबीन का आज निर्देश दिया।
भादवि की धारा 294, 295 और 295 ए के तहत दायर उक्त परिवाद पत्र में ओझा ने देवी ‘राधा‘ और ‘राधा - कृष्ण’ गाना को अशीलतापूर्वक फिल्माए जाने का आरोप लगाया है। इस मामले में ‘स्टूडेंट अॉफ द ईयर’ फिल्म के अभिनेता वरूण धवन , सिद्धार्थ मल्होत्रा, अभिनेत्री आलिया भट्ट , शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज इंटरटेंमेंट के साथ धर्मा प्रोडक्शन को सह आरोपी बनाया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 5, 2012, 18:10