शाहरुख खान बोले- मैं कोई मार्केटिंग एक्सपर्ट नहीं

शाहरुख खान बोले- मैं कोई मार्केटिंग एक्सपर्ट नहीं

शाहरुख खान बोले- मैं कोई मार्केटिंग एक्सपर्ट नहीं नई दिल्ली : अपनी फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के प्रचार में अभिनेता शाहरुख खान ने भले ही कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है, लेकिन वह कहते हैं कि वह कोई मार्केटिंग एक्सपर्ट नहीं हैं।

अपनी फिल्म को चर्चा में बनाए रखने के लिए सभी लोकप्रिय टीवी कार्यक्रमों में शिरकत, देश और दुनिया के कई शहरों का दौरा और प्रशंसकों के साथ चैट करने वाले इस 47 वर्षीय अभिनेता का कहना है कि उन्हें दर्शकों को अपनी फिल्म के बारे में बताना पसंद है।

शाहरुख की इस मेहनत का उन्हें फल भी मिलता दिख रहा है। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित उनकी यह फिल्म सबसे जल्दी सौ करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। शाहरुख ने कहा, ‘मैं कोई मार्केटिंग गुर या रोमांटिक हीरो नहीं हूं। मैं अपने दर्शकों को अपनी फिल्म के बारे में बताने के लिए प्रचार करता हूं। मेरा मानना है कि चूंकि वह फिल्म देखने के लिए इतने रुपए खर्च करते हैं, ऐसे में उन्हें इसके बारे में जानने का हक है।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 15, 2013, 16:53

comments powered by Disqus