शाहरुख ने कश्मीर में सीखा जीवन का नया फलसफा

शाहरुख ने कश्मीर में सीखा जीवन का नया फलसफा

शाहरुख ने कश्मीर में सीखा जीवन का नया फलसफामुम्बई : कश्मीर की वादियों में यशराज बैनर की एक अनाम फिल्म की शूटिंग करने वाले बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का कहना है कि उन्होंने फिल्म कि शूटिंग के दौरान जीवन के बारे में कुछ नया जाना है जिसे लेकर वह घर जाएंगे।

पहलगाम छोड़ने के बाद अभिनेता ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर लिखा, मैं पहलगाम छोड़ रहा हूं। अपने पूर्वजों की भूमि में मैंने जीवन का नया फलसफा जाना। केवल सुंदर होना ही काफी नहीं है, बल्कि जिंदा रहने के लिए मजबूत भी बनना पड़ता है और मैं ऐसा बनूंगा, इंशा अल्लाह।

उल्लेखनीय है कि इस फिल्म में शाहरुख सेना के अधिकारी की भूमिका में हैं। फिल्म में शाहरुख के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 3, 2012, 19:12

comments powered by Disqus