Last Updated: Sunday, April 1, 2012, 07:13
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह खान यानी शाहरुख ने फराह खान के पति शिरीष कुंदर को एक नई चमचमाती रौल्स रॉएस कार भेंट की है। इस गिफ्ट को दोनों के बीच तनाव कम करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
इससे पहले जनवरी में शाहरुख और फराह के पति कुंदर शिरीष के बीच तनाव बढ़ गया था जब उन्होंने शाहरुख के खिलाफ अटपटी बातें कही थी। शाहरुख पर भी यह आरोप लगा कि एक पार्टी के दौरान उन्होंने कुंदर से दुर्व्यवहार किया था। लेकिन बाद में दोनों में सुलझ भी होने की खबर आई थी।
एक समय ऐसा था जब फराह खान अपनी फिल्मों में शाहरुख के अलावा किसी और को लेना भी नहीं चाहती थी, फिर भी समय बदला और दोनों में दूरी बढ़ गई।
मगर अब ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड के दो पुराने दोस्त फिर एक साथ होंगे और शाहरुख व फराह की जुगलबंदी फिर से बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी।
First Published: Sunday, April 1, 2012, 13:52