Last Updated: Wednesday, May 16, 2012, 04:45
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई: बिकनी गर्ल के नाम से मशहूर पूनम पांडे अपनी हर बात पर बवाल खड़ा करती है। उनका हर बयान उन्हें सुर्खियों में ला खड़ा करता है और वह हमेशा किसी ना किसी विश के पूरा होने पर न्यूड होने या सेमी न्यूड होने की बात करती नजर आती है। कुछ समय पहले उन्होंने यह कहा था कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप जीत लेती है तो वह न्यूड हो जाएंगी। मगर शुक्र है उन्होंने ऐसा कुछ किया नहीं।
अब पूनम पांडे का दिल बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरूख खान पर आ गया है। पूनम पांडे शाहरूख खान की जबरदस्त फैन है और उन्होंने कहा है कि अगर शाहरूख उन्हें न्यूड होने को कहेंगे तो वह न्यूड हो जाएंगी।
शाहरूख खान की टीम कोलकाता नाइटराइडर इस बार टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। लेकिन पिछला दो मैच वह लगातार आईपीएल में हार चुकी है। शाहरूख की टीम की हार से पूनम दुखी है। इसलिए पूनम ने कहा है कि वह कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाड़ियों की हौसलाफजाई के लिए अपनी सेवाएं देने को तैयार है।
एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में पूनम पांडे ने कहा है कि अगर शाहरूख उन्हें न्यूड होने के लिए कहेंगे तो वह उनकी टीम के लिए ऐसा जरूर करेगी। पूनम पांडे का कहना है कि अगर मेरे न्यूड होने से शाहरूख की टीम जीतती है तो ऐसा करने में बुराई ही क्या है।
चलिए ये बातें तो पूनम पांडे ने कही है। अभी तक किंग खान की कोई प्रतिक्रिया इस पर आई नहीं है। लेकिन पूनम आपके हिम्मत और हौसले की तो दाद देनी होगी।
First Published: Wednesday, May 16, 2012, 17:52