Last Updated: Friday, August 9, 2013, 20:24

मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान का कहना है कि उनकी लोकप्रियता से कभी कभी उनके बच्चों आर्यन और सुहाना शर्मिंदा और नाराज हो जाते हैं क्योंकि वे चर्चा का विषय बने रहने पर असहज महसूस करते हैं।
शाहरुख और उनके बच्चों ने ईद के मौके पर उपनगर बांद्रा स्थित उनके आवास ‘मन्नत’ के बाहर सुबह से इंतज़ार कर रहे अपने सैकड़ों प्रशंसकों का उनकी ओर हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
शाहरुख ने संवाददाताओं से कहा, ‘ मुझे प्रशंसकों के साथ त्योहार मनाना पसंद है। मैं अकेले नहीं रह सकता। अब मेरे बच्चे बड़े हो गए हैं। मैं चाहता था कि मेरे बच्चे भी आज उन लोगों का अभिवादन करें जिन्होंने मुझे आज इस मुकाम पर पहुंचाया है। उन्हें शर्मिंदगी महसूस हो रही थी और वे नाराज भी थे लेकिन मुझे लगा कि उन्हें ऐसा करना चाहिए।’ उन्होंने उनकी फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ को मिली शानदार ओपनिंग पर खुशी जताते हुए कहा, ‘ मैं लोगों की प्रतिक्रिया से खुश हूं। लोगों को इसे देखकर मज़ा आ रहा है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, August 9, 2013, 20:24