Last Updated: Friday, January 4, 2013, 09:56

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान के साथ कई हिट फिल्में देनेवालों निर्माता-निर्देशक करण जौहर और शाहरूख के बीच खटपट होने की खबर है। इन दोनों का रिश्ता एक बार फिर सुर्खियों में है। विवाद इस बार शाहरूख की तरफ से दुबई में आयोजित न्यू ईयर पार्टी 2013 की है जिसमें करण जौहर आमंत्रण दिए जाने के बावजूद नहीं गए।
सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख ने दुबई में 31 दिसंबर को पार्टी रखी थी। लेकिन करण कहीं नहीं गए। हालांकि वह दुबई में मौजूद जरूर थे लेकिन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ थे।
अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में सूत्रों ने बताया कि करण जौहर को दुबई की न्यू ईयर पार्टी में जाने का न्यौता मिला था लेकिन इस बार वह वहां नहीं गए। चार साल से वह शाहरूख खान की न्यू ईयर पार्टी में जाते रहे हैं लेकिन इसी बार उन्होंने पुरानी परंपरा तोड़ी है।
करण जौहर के शाहरूख की पार्टी में नहीं जाने से बॉलीवुड में यह चर्चा का विषय है कि क्या दोनों के बीच रिश्तों में खटास आ गई है। दोनों के रिश्ते में दरार की वजह आखिर क्या है इसपर कयासों का दौर जारी है।
First Published: Thursday, January 3, 2013, 19:34