Last Updated: Friday, January 11, 2013, 08:25

नई दिल्ली: सुपरस्टार शाहरूख खान ने अपने काम के प्रति समर्पण की मिसाल एक बार फिर पेश की। उन्होंने बिना किसी ब्रेक के 28 घंटे तक काम किया। ह्युंडई के ब्रांड एम्बेसडर शाहरूख एक कार ब्रांड की विज्ञापन की शूटिंग पूरी करने के बाद सीधे कलर्स स्क्रीन अवार्ड में अपनी भूमिका की तैयारी (रिहर्सल) करने चले गये। एक सूत्र के अनुसार उन्होंने गुरुवार सुबह तक तैयारी की।
इसके बाद 47 वर्षीय अभिनेता ने अपने प्रोडक्शन `चेन्नई एक्सप्रेस` की रिलीज की रणनीति पर निर्देशक रोहित सेट्टी के साथ तीन घंटे तक चर्चा भी की। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 11, 2013, 08:25