Last Updated: Friday, April 13, 2012, 11:00
न्ये हैवन : बालीवुड अभिनेता शाहरूख खान ने कहा है कि वह येल जैसे संस्थान में पढ़ने की ख्वाहिश रखते थे और चाहते हैं कि एक दिन उनके बच्चे प्रतिष्ठित अमेरिकी विश्वविद्यालय में अध्ययन के लिये आयें ।
शाहरूख येल द्वारा नवाजे गये सर्वोच्च सम्मान चुब फेलो की हैसियत से गुरुवार को कनेक्टीकट स्थित आईवी लीग संस्थान आये । इससे पहले कई राष्ट्रपति और नोबेल पुरस्कार विजेता इस सम्मान को पा चुके हैं ।
शाहरूख ने 1000 से अधिक छात्रों संकाय के सदस्यों और भारतीय समुदाय के सदस्यों की उपस्थिति में 30 मिनट का वयाख्यान दिया । उससे पहले उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा ‘ मैं हमेशा येल जैसे संस्थान में पढ़ना चाहता था । यह ऐसा महान अवसर है कि मैं चाहता कि मेरे माता पिता यह देखने को जिंदा होते कि मुझे चुब फेलोशिप मिली है । ’
46 वर्षीय शाहरूख ने उम्मीद जतायी कि एक दिन उनके बच्चे येल में पढ़ने आयेंगे । फेलोशिप मिलने को विनम्र कर देने वाला अनुभव बताते हुए कहा कि वह इसे पाकर स्तब्ध हैं । उन्होंने कहा ‘‘मैं अभी भी नहीं जानता कि मैंने ऐसा क्या किया कि मैं इस लायक माना गया हूं । ’
शाहरूख ने कहा कि वह येल और दुनियाभर के छात्रों से कहना चाहेंगे कि वे जो महसूस करते हैं उसके लिये अथक प्रयास करें । इससे वे खुश रहेंगे । उन्होंने कहा ‘अगर आप किसी चीज को पसंद करते हैं तो उसे करें क्योंकि आप नहीं जान पायेंगे कि कब फिर आपको वह करने का अवसर मिले जिससे वाकई आप प्यार करते हैं। ’
उन्होंने कहा कि भारत में अवधारणा है कि उनकी तरह रचनात्मक क्षेत्र में काम करने वाले समाज को कुछ खास नहीं दे सकते । मैं भी मीडिया गॉसिप का हिस्सा हूं जिसे मैं नहीं समझ पाता ।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 13, 2012, 16:30