शाहरूख ने महिलाओं की आजादी की कामना की

शाहरूख ने महिलाओं की आजादी की कामना की

शाहरूख ने महिलाओं की आजादी की कामना कीमुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरूख खान ने देश के 66वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महिलाओं की आजादी की कामना की ।

शाहरूख ने कल शाम एक समारोह में पत्रकारों से कहा, ‘मेरे लिए आजादी का मतलब अपने खुद के विचार और मान्यताएं रख पाना है। खबरों में मैं रोजाना सुनता हूं कि महिलाओं के साथ सही बर्ताव नहीं हो रहा। मैं चाहता हूं कि वे आजाद हों और उन्हें पुरूषों की तरह शिक्षा समेत सभी क्षेत्रों में बराबर मौके दिए जाएं।’

शाहरूख ने कहा, ‘मुझे लगता है कि लोगों को बड़ी सोच रखनी चाहिये। हमारी सभ्यता को नुकसान पहुंचाए बिना महिलाओं को और ज्यादा आजादी मिलनी चाहिए। मैं महिलाओं के लिए खुशहाल और आजाद जिंदगी की कामना करता हूं। ’ शाहरूख ने देश को खेल, अर्थव्यवस्था समेत हर क्षेत्र में उन्नति के लिए शुभकामनाएं दीं। (एजेंसी)


First Published: Wednesday, August 15, 2012, 14:46

comments powered by Disqus