शाहिद कपूर को है ज्यादा फिल्में न करने का मलाल

शाहिद कपूर को है ज्यादा फिल्में न करने का मलाल

शाहिद कपूर को है ज्यादा फिल्में न करने का मलालनई दिल्ली : बॉलीवुड में एक दशक बिताने के बाद अभिनेता शाहिद कपूर अपने अब तक के कैरियर को लेकर खुश हैं लेकिन उन्हें इस बात का मलाल है कि उन्होंने पिछले दस सालों में ज्यादा फिल्में नहीं कीं।

32 वर्षीय अभिनेता की पहली फिल्म वर्ष 2003 में आई कॉलेज ड्रामा ‘इश्क विश्क’ थी और अब तक उन्होंने सिर्फ 20 फिल्में की हैं। शाहिद को लगता है कि उन्हें बड़े पर्दे के जरिए दर्शकों से और ज्यादा रूबरू होना चाहिए जो उन्हें सफलता के और नजदीक ले आता।

उन्होंने कहा, ‘मेरी गलती ये है कि मैंने बेहद कम काम किया है। मुझे लगता है कि ये ठीक नहीं है। एक अभिनेता के तौर पर आपको इससे बाहर निकलना होगा, कम से कम आज मैं कैरियर के जिस मुकाम पर हूं उसमें तो मुझे साल में दो या तीन बार दर्शकों से रूबरू होते रहना चाहिए।’

शाहिद ने कहा, ‘मैं 45 साल का नहीं हूं और मैं इस मुकाम पर भी नहीं हूं कि लोग मेरे 20 साल के काम को देखें। इसलिए मुझे लगता है कि दर्शकों के समक्ष खुद को प्रस्तुत करना ही महत्व रखता है। ऐसा भी समय आएगा कि लोग आपको पसंद नहीं करेंगे और ऐसा भी समय होगा कि लोग आपकी फिल्म को पसंद करेंगे। मैंने इन दस सालों में काफी कुछ सीखा है।’
शाहिद ने अपने कैरियर में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं। उन्होंने अपनी पहली फिल्म से सफलता का स्वाद चखा लेकिन वर्ष 2006 की फिल्म ‘विवाह’ तक वे इसे बरकरार नहीं रख पाए थे।

उनकी अन्य सफल फिल्मों में इम्तियाज अली की ‘जब वी मेट’ (2007) और विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘कमीने’ (2009) रही हैं जो यकीनन शाहिद की अब तक की बेहतरीन फिल्में हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 15, 2013, 16:26

comments powered by Disqus