शाहिद का गाना रवीना को दिलाता है गोविंदा का याद -Shahid Kapoor`s song reminds Raveena of Govinda

शाहिद का गाना रवीना को दिलाता है गोविंदा का याद

शाहिद का गाना रवीना को दिलाता है गोविंदा का याद मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन को शाहिद कपूर की नई फिल्म `फटा पोस्टर निकला हीरो` का गाना `तू मेरे अगल-बगल है` बहुत भाता है। वह कहती हैं कि यह गाना उन्हें अभिनेता गोविंदा के गानों की याद दिलाता है। रवीना और गोविंदा एक साथ `दूल्हे राजा`, `राजाजी` और `सैंडविच` सरीखी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। यह फिल्मी जोड़ी किसी `डिस्को में जाएं` और `अंखियों से गोली मारे` जैसे गाने फिल्मा चुकी है।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रवीना ने ट्विटर पर लिखा कि राज के. संतोषी की नई फिल्म `फटा पोस्टर निकला हीरो` में एक जबरदस्त गाना है! मैं इसे बेहद पसंद करती हूं। कुछ समय से कोई गाना नाचने लायक नहीं लग रहा था। यह गाना मुझे चीची (गोविंदा) के गानों की याद दिलाता है। उन्होंने गाने में कोई अश्लीलता न होने की भी सराहना की है।

रवीना ने कहा कि मेरे बच्चों को भी यह गाना प्यारा लगता है। भगवान का शुक्र है कि इसमें कोई अश्लीलता (जिसका चलन दिखता है) नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 16, 2013, 09:19

comments powered by Disqus