Last Updated: Tuesday, October 16, 2012, 23:13
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुम्बई : अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री करीना कपूर को उनकी शादी की बधाई देने में जहां बॉलीवुड उमड़ पड़ा है, वहीं करीना के पूर्व प्रेमी शाहिद कपूर कैसे पीछे रहते। शाहिद ने भी करीना और सैफ को उनकी शादी की मुबारकबाद दी है। एक संवाददाता सम्मेलन में शाहिद ने सैफ-करीना को शादी की शुभकामना दी।
शाहिद ने कहा, मैं करीना और सैफ को उनकी शादी की मुबारकबाद देना चाहूंगा। मैं इस मौके पर रणधीर कपूर को भी धन्यवाद देता हूं क्योंकि उनकी बेटी की यह शादी काफी महत्वपूर्ण है।
शाहिद ने आगे कहा, मुझे भरोसा है कि करीना शादी के बाद भी फिल्में करती रहेंगी। करीना इस समय फिल्म इंडस्ट्री की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक हैं।
शाहिद से यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें शादी का न्योता मिला है, इस पर उन्होंने कहा, निमंत्रण मिला है या नहीं, मैं इसके बारे में अब क्या कहूं।
First Published: Tuesday, October 16, 2012, 19:35