Last Updated: Wednesday, July 17, 2013, 10:45
ज़ी मीडिया ब्यूरो मुंबई : बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने कहा है कि उन्हें मेंटल फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट नहीं लगी है और वह ठीक हैं। सलमान इन दिनों अपनी फिल्म मेंटल की शूटिंग के सिलसिले में हैदराबाद में हैं।
गत दिनों मेंटल की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लगने की चर्चा थी। सलमान अपने प्रशंसकों को चिंता में नहीं देखना चाहते थे, इसलिये उन्होंने ट्विटर पर अपने ठीक होने की पुष्टि की है।
सलमान ने ट्विटर पर लिखा कि मुझे कोई चोट नहीं लगी यार, दौड़ते समय नस में खिंचाव आ गया था और अब काम शुरू। उल्लेखनीय है कि मेंटल का निर्माण सलमान के भाई सोहेल खान कर रहे हैं। यह फिल्म वर्ष 2006 में प्रदर्शित चिरंजीवी की मुख्य भूमिका वाली तेलुगू फिल्म स्टालिन की रीमेक है।
फिल्म में सलमान के अलावा डैनी, डेजी शाह, बिग बॉस फेम सना खान, तब्बू, अमीषा पटेल के भाई अश्मित पटेल, यश टोंक और मुकुल देव की मुख्य भूमिका है। यह फिल्म 24 जनवरी को प्रदर्शित होगी।
First Published: Wednesday, July 17, 2013, 10:45