Last Updated: Saturday, January 12, 2013, 11:39

लंदन : चर्चित टीवी होस्ट शेरोन आसबर्न ने मशहूर पॉप गायिका लेडी गागा को ‘ढोंगी’ कहा है। दोनों के बीच तकरार की शुरूआत तब हुयी जब लेडी गागा ने ऑसबर्न की बेटी केली के कार्यक्रम की आलोचना करते हुए एक खुला पत्र लिखा।
‘फीमेल फर्स्ट’ के मुताबिक, गागा ने ‘फैशन पुलिस’ शो नामक कार्यक्रम की आलोचना की थी। उनका कहना था कि इसमें केली के हाव भाव, अंदाज जरा भी ठीक नहीं है।
इसके बाद आसबर्न ने फेसबुक पर पोस्ट किया, ‘‘मुझे नहीं लगता कि केली के काम के आकलन की जरूरत है। उसका काम ठीक है। आपने जो सार्वजनिक तौर पर किया, वह बिल्कुल ढांेग है। यह और कुछ नहीं बल्कि ध्यान आकषिर्त करने की कवायद है।’’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 12, 2013, 11:39