‘शॉर्टकर्ट रोमियो’ में अमिषा पटेल का Hot & Bold तड़का-`Shortcuts Romeo` bold daylight in a hot Amisha

‘शॉर्टकर्ट रोमियो’ में अमिषा पटेल का Hot & Bold तड़का

‘शॉर्टकर्ट रोमियो’ में अमिषा पटेल का Hot & Bold तड़काज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: अदाकारा अमिषा पटेल सुसी गणेशन की फिल्म ‘शॉर्टकर्ट रोमियो’ की जोरदार कमबैक के मूड में हैं क्योंकि इस फिल्म में उनका लीड रोल है। अमिषा ने इस फिल्म में निगेटिव किरदार निभाया है और इसके प्रचार-प्रसार में उन्होंने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। इस फिल्म में उनके लव मेकिंग सींस की भी खूब चर्चा है। अमिषा का नील नीतिन मुकेश के साथ हॉट सींस खूब चर्चा में है। बताया जा रहा है कि फिल्म में अमिषा ने भरपूर बोल्ड सींस दिए है।

खबरों के मुताबिक इस फिल्म में वह अपनी शादीशुदा जिंदगी से ऊब चुकी अमीर औरत बनी हैं। अपने पैसों के दम पर अपनी काम इच्छा की तृप्ति के लिए वह बाहरी जरिया अपनाती हैं और शॉर्टकट रोमियो के चंगुल में फंस जाती हैं। इस फिल्म में नील और पूर्व मिस इंडिया पूजा गुप्ता के बीच लिप लॉक किस सीन की भी खूब चर्चा है।

First Published: Thursday, June 13, 2013, 14:28

comments powered by Disqus