शोएब अच्छे डांसर, पर मुझे शर्म आती है: सानिया- Sania Mirza say`s shoaib Malik is a good dancer but i feel shy

शोएब अच्छे डांसर, पर मुझे शर्म आती है: सानिया

शोएब अच्छे डांसर, पर मुझे शर्म आती है: सानियामुंबई: टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा जल्द ही अपने पति पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ रिएलिटी कार्यक्रम `नच बलिए 5` में नृत्य करती नजर आएंगी और उन्हें उम्मीद है कि बतौर अतिथि जोड़ी उन्होंने शालीनता से काम किया है।

सानिया ने पत्रकारों से कहा कि हम इसमें बतौर अतिथि जोड़ी के रूप में आकर काफी खुश हैं। हमने काफी अभ्यास किया है। इसके पहले हमने अपनी शादी के दौर `संगीत` के लिए नृत्य की तैयारी की थी। मुझे लगता है कि एक दूसरे के साथ तालमेल बिठाना और प्रत्येक स्टेप को याद रखना भी मुश्किल है।

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हमने शालीनतापूर्ण नृत्य किया है और बेवकूफ नजर नहीं आ रहे। शोएब अच्छे नर्तक हैं और उन्हें नृत्य करना पसंद है, लेकिन मुझे बहुत शर्म आती है। वहीं शोएब ने कहा कि मेरा पूरा ध्यान नृत्य पर है। उम्मीद है हम अच्छा करेंगे। क्रिकेट मेरा जुनून है लेकिन नृत्य में भी हम अपना सौ फीसदी देने की कोशिश करेंगे। सानिया और शोएब `नच बलिए` में भाग लेने वाले ग्यारह जोड़ियों में शामिल होंगे। इसका प्रसारण 29 दिसम्बर से स्टार प्लस पर किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 19, 2012, 18:51

comments powered by Disqus