Last Updated: Sunday, October 9, 2011, 03:40
मुंबई. चार्ल्स शोभराज की नेपाली पत्नी निहिता बिस्वास बिग बॉस से शनिवार की रात बाहर हो गयी है. बिग बॉस के घर से निकलने वाली वह पहली शख्सियत हैं.
शो के पहले ही सप्ताह में निहिता का अपने प्रतिद्वंदी श्रद्धा शर्मा से नोंक-झोंक हो गयी थी. निहिता ने खुद को बाहर करने के निर्णय को पक्षपाती और अनुचित बताया है.
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे निकाला जाना अन्यायपूर्ण है. इस निर्णय में जल्दबाजी हुई है. मुझे खुद को साबित करने का कोई मौका नहीं दिया गया. लोग कभी वास्तविक निहिता को नहीं जान पाए. वे मुझे समझ नहीं पाए.’’
निहिता तीन साल पहले सुर्खियों में तब आई थी जब उन्होंने काठमांडो जेल में शोभराज से शादी रचाई थी. उस समय उन्होंने कहा था कि वह शोभराज से सच्चा प्रेम करती हैं. (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 9, 2011, 09:10