Last Updated: Thursday, March 8, 2012, 04:00
मुंबई : प्रसिद्ध संगीतज्ञ रविशंकर शर्मा ने आज रात दुनिया को अलविदा कह दिया। ‘चौदहवीं का चांद हो’ और ‘दिल के अरमां आंसुओं में बह गए’ जैसे सदाबहार गीतों का संगीत देने वाले रवि 86 वर्ष के थे।
करीब 70 से अधिक हिंदी फिल्मों में संगीत देने वाले रवि ने अपनी आखिरी सांस बॉम्बे अस्पताल में ली।
उनके एक परिजन ने बताया, ‘वह एक सप्ताह से बीमार चल हे थे और उन्हें बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने वहां बुधवार रात दम तोड़ दिया।’
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 8, 2012, 09:30