संजय के जेल जाने से पहले उनके दोस्तों ने की मुलाकात

संजय के जेल जाने से पहले उनके दोस्तों ने की मुलाकात

संजय के जेल जाने से पहले उनके दोस्तों ने की मुलाकातमुंबई : मुंबई में 1993 में हुए विस्फोट मामले के संबंध में कल टाडा अदालत के समक्ष संजय दत्त के आत्मसमर्पण से पहले बॉलीवुड की कई हस्तियां उनके बान्द्रा स्थित निवास पर उनसे मिलने पहुंची ।

सुप्रीम कोर्ट ने मार्च में संजय दत्त को एके-56 राइफल रखने के मामले में हथियार अधिनियम के तहत दोषी करार दिया लेकिन उनकी सजा छह वर्ष से घटा कर पांच वर्ष कर दी। दत्त को साढ़े तीन वर्ष जेल में गुजारने होंगे क्योंकि इससे पहले सुनवायी के दौरान वह 18 महीने तक जेल में रह चुके हैं ।

अभिनेता अभिषेक बच्चन, अजय देवगन, निर्देशकों डेविड धवन और संजय गुप्ता, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, उनके पति राज कुन्द्रा, निर्देशक अपूर्व लाखिया ने कल पाली हिल स्थित दत्त के निवास पर उनसे भेंट की । उनके निवास के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी । 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी और तीन पुलिस वैन वहां तैनात थे । (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 16, 2013, 08:57

comments powered by Disqus