Last Updated: Monday, May 13, 2013, 21:18

मुंबई : अभिनेता रणबीर कपूर ने सोमवार को कहा कि संजय दत्त एक मजबूत इंसान हैं और वह इन सारी कठिनाइयों से उबर जाएंगे।
यहां एक समारोह में वर्ष 1993 में मुंबई बम धमाकों के दौरान अवैध हथियार रखने के मामले में सजा पाए संजय दत्त का जिक्र करते हुए रणबीर ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं उनके और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं। वह एक मजबूत इंसान हैं और मुझे यकीन है कि वह सारी कठिनाइयों से उबर जाएंगे।’
रणबीर और संजय ने मिलकर एक प्रचार फिल्म की है। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 13, 2013, 21:18